कानपुर:-:बाल दिवस के मौके पर मकून्स प्री स्कूल एवं डे केयर, गोविन्द नगर के एक वर्ष पूरे होने पर मकून्स प्री स्कूल ने “अभियान- मासूम मुश्कान” शुरू किया । इस अभियान के तहत मकून्स गोविन्द नगर हर वर्ष 14 नवंबर को स्कूल से अलग किसी न किसी ओर्फनेज सेन्टर में जा कर मासूम बच्चों के साथ बाल दिवस मनाएगा ।
इस वर्ष मकून्स गोविन्द नगर ने सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के मासूम बच्चों के साथ के साथ बाल दिवस मनाया । इस अवसर में मकून्स प्री स्कूल अभिवावकों की मदद से ओर्फनेज सेन्टर के सारे बच्चों को गरम कपड़े, खिलौने, कलरिंग किट और खाने का सामान वितरित किया ।

मकून्स प्री स्कूल के सारे बच्चों ने ओर्फनेज सेन्टर के बच्चों के साथ खेलकूद में भाग लिया और एन्जॉय किया ।

इस अवसर में मकून्स प्री स्कूल की प्रधानाचार्या गोमती निगम, निर्देशक शशांक निगम व अंकिता, स्वाती, अदिति और नित्या और अभिवावक सुखप्रीत सिंह के अलावा न्यूज़ पार्टनर के तौर पर न्यूज़ क्रांति, आद्या डिजाइनिंग सोल्युशन ने भागीदारी करी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.