लखीमपुर खीरी में आयोजित कार्यक्रम में फसल अवसेस प्रबंधन योजना के अन्तर्गत जिले के पांच पाँच किसान अरविंद कुमार सिंह अमित कुमार वर्मा सरदार मंगा सिंह अनुपम बाजपेई और लोजित सिंह को मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर की चाभी सोपि सौंपी मुक्यमंत्री मुख्य्मंत्री के हाथो ट्रेक्टर की चाभी हथो पाकर सभी किसानो के चेहरे खिल उठे इसके पस्चात मुक्यमंत्री ने महाविद्याय परिसर में लगे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए इस्टालो का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय गोला की छात्रा को स्वैटर बालविकास पुष्टाहार के इस्टाल पर कोमल और प्राची का अपने हाथो अन्नप्रासन संस्कार किया तथा बच्चो को दुलारा भी एवं गर्भवती महिलाओ की गोदभराई कर पोषाहार किट भेट की .,
- रिपोर्टर :-:अनुराग दीक्षित
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.