
पुष्कर मेले में एक महिला पाई गई कोरोना संक्रमित
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2021 के दौरान एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर की बड़ी बस्ती निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिसे गुरुवार देर शाम अजमेर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के कोरोना संक्रमित वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुष्कर में कोरोना संक्रमित महिला मरीज
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2021 के दौरान एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर की बड़ी बस्ती निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिसे गुरुवार देर शाम अजमेर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के कोरोना संक्रमित वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुष्कर में कोरोना संक्रमित महिला मरीज के मिलने के बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया और क्षेत्र में जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।
मेले में अब तक करीब 3400 के पशुधन पहुंच चुका है। मेला क्षेत्र और पुष्कर कस्बा मेले की रंगत में नजर आने लगी है। पंचतीर्थ स्नान का आगाज 14 नवम्बर से होगा जो कार्तिक पूर्णिमा 19 नवम्बर के महास्नान तक चलेगा।
वार्ता