आग लगने से घर व गृहस्थी जली

आग लगने से घर व गृहस्थी जली

कौशाम्बी : सिराथू तहसील के टडहर गॉव में बच्चों द्वारा खाना बनाने को लेकर चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से घर व घर मे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गयी । कोखराज थाना क्षेत्र का टडहर निवासी दिनेश पुत्र समई भट्ठे के काम से बाहर रहता है घर पर उसकी पत्नी फूलमती तथा

कौशाम्बी :  सिराथू तहसील के टडहर गॉव में बच्चों द्वारा खाना बनाने को लेकर चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से घर व घर मे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गयी । कोखराज थाना क्षेत्र का टडहर निवासी दिनेश पुत्र समई भट्ठे के काम से बाहर रहता है घर पर उसकी पत्नी फूलमती  तथा तीन बच्चे थे । अपरान्ह लगभग चार बजे उसकी पत्नी फूलमती गेंहू काटने चली गयी घर बच्चे काजल 10 वर्ष , गोरकी 8 वर्ष तथा आदित्य थे । भूख लगने पर काजल ने चूल्हा जलाकर उसमे आलू पकने को रख दिया इसी बीच उसमे से निकली चिंगारी ने छप्परनुमा घर मे आग पकड़ लिया । आग जलता देख बच्चे चीखते-चिल्लाते घर के बाहर निकल आये  जब ग्रामीणों ने आवाज सुनी तो आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर के अंदर रखी सारी गृहस्थी व घर जलकर राख हो गया । सूचना पर चौकी प्रभारी शहजादपुर राजीव नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया ।

रिपोर्ट श्रीकान्त यादव कौशाम्बी

Recent News

Follow Us