आज रात 12 बजे से सूबे के 15 जिले सील,दुकानों पर भी पाबंदी, उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

आज रात 12 बजे से सूबे के 15 जिले सील,दुकानों पर भी पाबंदी, उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब और सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी की योगी सरकार ने आगरा, शामली,

कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब और सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, यूपी की योगी सरकार ने आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और नोएडा को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। इसकी पुष्टि यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने की है। उन्होंने कहा कि इन सभी जिलों के सारे घरों को सेनेटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के जरिए की जाएगी। आपको बता दें कि ये सभी जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि लोगों के दुकानों पर भी जाने पर बैन रहेगा। जिनके पास कर्फ्यू पास होगा, सिर्फ वही सड़क पर निकल पाएंगे।

Recent News

Follow Us