
युवक ने आम के पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
उन्नाव :- हसनगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में आटन गाँव समीप 25 वर्षीय युवक का आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला शवहसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा गांव के मजरे आटन ( हाजीपुर) गाँव से महज लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर हसनगंज निवासी विनोद रस्तोगी की आम के बाग में
उन्नाव :- हसनगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में आटन गाँव समीप 25 वर्षीय युवक का आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा गांव के मजरे आटन ( हाजीपुर) गाँव से महज लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर हसनगंज निवासी विनोद रस्तोगी की आम के बाग में एक लगभग 25 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ पे फाँसी के फंदे से लटकता मिला है मृतक की पहचान माखी थाना क्षेत्र गांव विर्ची रूपऊ निवासी अनिल 25 वर्ष पुत्र स्व0 राजाराम रैदास से हुई है मृतक की तलाशी लेने पर जेब मे आधार कार्ड तथा पास में खड़ी साइकिल व पानी की बोतल रखी मिली है ग्रामीणो ने शव पेड़ पर लटकता देख हसनगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी हसनगंज कोतवाली प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि शव पंचनामा भरकर उन्नाव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद तथा मौत का कारण स्पस्ट हो पाएगा
मौके पर पहुंचे हसनगंज उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा तथा हसनगंज क्षेत्राधिकारी कृपा संकर ने भी जांच कर कार्यवाही का आष्वासन दिया।
रिपोर्ट :- पंकज शुक्ला