
भूसा भरने में हुआ झगड़ा युवक की हुई मौत
फतेहपुर :- जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रूसी में भूसा उठाने मे दो युवकों में विवाद हो गया| गांव के एक किसान राजू सिंह गौतम का भूसा 4500 राजेंद्र पुत्र गया प्रसाद ने खरीदा| अपनी मां और चचेरे भाई के साथ भूसा भरने गया| यह बात गांव के ही अनिल पुत्र कल्लू
फतेहपुर :- जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रूसी में भूसा उठाने मे दो युवकों में विवाद हो गया| गांव के एक किसान राजू सिंह गौतम का भूसा 4500 राजेंद्र पुत्र गया प्रसाद ने खरीदा| अपनी मां और चचेरे भाई के साथ भूसा भरने गया| यह बात गांव के ही अनिल पुत्र कल्लू को खराब लगी और खेत में पहुंचकर राजेंद्र के सर पर ईंट का प्रहार कर दिया| जिससे राजेंद्र कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई| आनन फानन देवमई चौकी प्रभारी बृजेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम को सूचना दी| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल फरार हो गया है|
रिपोर्ट :- शोभित शुक्ला