.jpeg)
लॉक डाउन में भी नही थम रहा है अवैध शराब का काला कारोबार
उन्नाव :- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में आबकारी निरीक्षक रविंद्र किशोर ने अपनी टीम और माखी पुलिस के सहयोग से माखी थाना अंतर्गत मे पड़ने वााले नटपुरवा, रउकरना, रायपुर गड़ी मे मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब
उन्नाव :- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में आबकारी निरीक्षक रविंद्र किशोर ने अपनी टीम और माखी पुलिस के सहयोग से माखी थाना अंतर्गत मे पड़ने वााले नटपुरवा, रउकरना, रायपुर गड़ी मे मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जिसमें करीब 100 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब बनाने वाली 4 भट्टिया ,करीब 350 किलो ग्राम लहन कोबरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया । वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लवकुश पुत्र जुग्गीलाल निवासी नटपुरवा
रुउकरना थाना माखी सुरेश पुत्र कल्लू निवासी रऊकरना,थाना-माखी,राकेश पुत्र सोनेलाल, निवासी दयालपुर, थाना-हसनगंज, सन्नी पुत्र लड्डन निवासी रायपुरगढ़ी,थाना-माखी, नीतू पत्नी रज्जन ,निवासी-रायपुरगढ़ी, थाना-माखी पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना-माखी , में दाखिल कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा -60 एवम 60(2)के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा दिया गया।
पंकज शुक्ला की रिपोर्ट