
तपती धूप में बेजुबानो के मसीहा बने हैदराबाद चौकी प्रभारी
उन्नाव(हैदराबाद):-जहां एक ओर देश में लोग कोविड-19 के चलते दहशत में है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए। पूरे देश में लाकाडाउन लगा दिया है।वहीं ड्यूटी के साथ-साथ नेक कार्य करते हुए। उन्नाव जनपद में बेजुबानो के मसीहा बने। हैदराबाद चौकी प्रभारी पवन पाठक साथी ही सोशल
उन्नाव(हैदराबाद):-जहां एक ओर देश में लोग कोविड-19 के चलते दहशत में है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए। पूरे देश में लाकाडाउन लगा दिया है।वहीं ड्यूटी के साथ-साथ नेक कार्य करते हुए। उन्नाव जनपद में बेजुबानो के मसीहा बने। हैदराबाद चौकी प्रभारी पवन पाठक साथी ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। अपने वाहन में सवार होकर बेजुबान के भोजन के प्रबंध हेतु। हैदराबाद की सड़कों पर तपती धूप में स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए ड्यूटी केसाथ-साथ बहुत ही सहारनीय कार्य करते हुए। बेजुबानों के भोजन के प्रबंधन हेतु भाग दौड़ में व्यस्त रहते हैं।
रिपोर्ट :- पंकज शुक्ला