
ड्राइवर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
कौशाम्बी :- वैश्विक महामारी कोेविड कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन -2 किया गया है जो जहां है वहीं रहे इसके लिए शासन सरकार बारंबार अनुरोध और आदेश कर रही परंतु दूसरे प्रदेश और शहरों में काम करने वाले कामगार श्रमिक येन केन प्रकारेण अपने घर पहुंचना चाहते
कौशाम्बी :- वैश्विक महामारी कोेविड कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन -2 किया गया है जो जहां है वहीं रहे इसके लिए शासन सरकार बारंबार अनुरोध और आदेश कर रही परंतु दूसरे प्रदेश और शहरों में काम करने वाले कामगार श्रमिक येन केन प्रकारेण अपने घर पहुंचना चाहते हैं।
बीती रात कनवार बॉर्डर पर एक कंटेनर भरकर प्रवासी मजदूर पहुंच गए पूंछने पर बताया अपने वतन स्थान पहुंचने के लिए सभी ने लगभग 200 किमी पैदल यात्रा की ततपश्चात एक कंटेनर में बैठकर अपने जिले की सीमा तक पहुंच गए जहां पर तैनात कोतवाली सैनी पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिस पर सर्किल ऑफिसर सिराथू रामवीर सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी ने कंटेनर ड्राइवर सहित प्रवासी मजदूरों को बाबू सिंह डिग्री कालेज संयारा में 14 दिनों के लिए कवारन्टीन कर दिया
कोतवाली सैनी एस आई इन्द्रकांत सिंह यादव ने कंटेनर ड्राइवर संजय कुमार पटेल पुत्र अदालती प्रसाद पटेल निवासी जमाल मऊ थाना कोखराज के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन तथा किसी बीमारी को फैलाने के लिए किया गया लापरवाही भरा काम आईपीसी 188/269 आदि सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की है।।
- रिपोर्ट – श्रीकान्त यादव
Recent News
Related Posts
