
अबैध रुप से चल रहे नदी घाट पर नाव डूबी
इटावा:-थाना बिठौली के ग्राम, मचल की मड़इया के पास आज दिनांक 10/5/2020 को समय दोपहर करीब 12:30 बजे पप्पन पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बबाइन थाना अयाना जिला औरैया,अपनी पत्नी व अपने बच्चों के साथ ग्वालियर से अपनेघर आ रहे थे, गांव के समीप यमुना नदी पार करने के लिए ग्राम मचलकीमडैंया जनपद इटावा आये जहां
इटावा:-थाना बिठौली के ग्राम, मचल की मड़इया के पास आज दिनांक 10/5/2020 को समय दोपहर करीब 12:30 बजे पप्पन पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बबाइन थाना अयाना जिला औरैया,अपनी पत्नी व अपने बच्चों के साथ ग्वालियर से अपनेघर आ रहे थे, गांव के समीप यमुना नदी पार करने के लिए ग्राम मचलकीमडैंया जनपद इटावा आये जहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उनको पार जाने के लिए कड़ाई से मना किया जिससे इन लोगों ने पास ही के नदी घाट पर अबैध तरीके से उगाही कर लोगों को डोंगी (छोटी नाव) द्वारा नदी पार करने के लिए वहां पर तैनात कल्लू और ऊदल पुत्र गण छिदू मल्लाह ने उनसे मनमाने पैसे लेकर उन्हें नदी पार कराने लगा,गौर तलब बात है कि इस छोटी सी नाव से दो चालक और साथ में 5 सबारी कुल मिलाकर 7लोगों के अलावा एक मोटरसाइकिल डिस्कवर जो स्वंम पप्पन सिंह की थी जिससे वे रास्ता तय करके आये थे उसे भी उसी नाव में लादकर पार करवाने लगा,
तभी नाव पलट गई ,जो यमुना नदी पार करके पास के ग्राम बबायन थाना अयाना जिला औरैया,जा रहे थे जिसमें सवार सभी पांच लोगो को गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है,जिसमें दो बच्चे सीरियस है, एम्बुलेंस से सभी सवार लोगो को हॉस्पिटल भेजा गया डूबने वालोंं में,
(1) पप्पन पुत्र जगदीश उम्र 40 बर्ष निवासी ग्राम बबाइन थाना,अयाना जिला औरैया,
(2) नीरज कुमारी पत्नी पप्पन सिंह सेंगर उम्र 35बर्ष
(3) आर्यन पुत्र पप्पन सैंगर उम्र लगभग 12बर्ष
(4)रितिक पुत्र पप्पन सैंगर उम्र लगभग 10 बर्ष
(5)राची पप्पन सैंगर, के साले की लड़कीउम्र 8 बर्ष थे
नाव को डूबता देख नदी में नहा रहे नगरा महेवा के ईश्वर दयाल दोहरे के जोर से चिल्लाने से महेवा के लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंच गए और पास ही इस पार बंधी किनारे पर दूसरी नाव से गांव के गोताखोरों ने इनको नदी से निकाला और इन्हें आनन फानन में ऐंबूलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल राजपुर, चकरनगर इटावा भेजे गए, जहां से डांक्टरों ने गम्भीर हालत में आर्यन पुत्र पप्पन और साले की पुत्री राची की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद शव गांव ले आये जाएंगे। ग्राम बबाईन में इस समय कोहराम मचा हुआ है।
गौर करने की बात है कि वो पुलिस प्रशासन जिसने इन्हें नदी पार करने के लिए रोका वो इटावा पुलिस उस बक्त कहां चली गई तब इनके सामने ये घटना घटित हो रही थी,क्या ये समझा जाए कि ऐ घाट पुलिस प्रशासन की छत्र छाया में अवश्य चल रहा था।क्या इटावा जिलाधिकारी और एस एस पी निस्पक्ष जांच कर उन पुलिस कर्मियों को कठोर कारवाई कर अपनी विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों का जवाब दे पाएंगे।
रिपोर्ट :- बीरेंद्र सिंह