
भूखे को भोजन अभियान हुआ प्रारंभ , प्रशंसा के पात्र बने समाज के प्रहरी
फतेहपुर :- जनपद के मलवां विकासखंड के रेवाड़ी कस्बे में बीते 1 सप्ताह से भूखे को भोजन खिलाओ अभियान कार्यक्रम चलता रहा| आज सायं काल में अभियान का समापन हुआ|स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं ने कई दिनों से NH2 हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रहरी एवं मजबूत स्तंभ की तरह कड़ी धूप में राहगीरों को भोजन
फतेहपुर :- जनपद के मलवां विकासखंड के रेवाड़ी कस्बे में बीते 1 सप्ताह से भूखे को भोजन खिलाओ अभियान कार्यक्रम चलता रहा| आज सायं काल में अभियान का समापन हुआ|स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं ने कई दिनों से NH2 हाइवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रहरी एवं मजबूत स्तंभ की तरह कड़ी धूप में राहगीरों को भोजन कराते रहें| इस मौके पर लक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रवि मिश्रा पंकज यादव गणेश अमित यादव मोनू अवस्थी अश्वनी आदि सजग प्रहरियों का ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया|
शोभित शुक्ला ब्यूरो फतेहपुर