700 और श्रमिकों को दूसरे दिन भी रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया

700 और श्रमिकों को दूसरे दिन भी रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया

इटावा:- प्रवासी श्रमिको को उनके ग्रह जनपद भेजने के जिला प्रशासन के प्रयास के दूसरे दिन नुमाइश पंडाल से 700 लोगो को सरकारी बसों के जरिये उनके गंतव्य तक भेजा गया। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पैदल यात्रियों को उनके घर भेजने के निर्देश के बाद इटावा जिला प्रशासन ने पहल

इटावा:- प्रवासी श्रमिको को उनके ग्रह जनपद भेजने के जिला प्रशासन के प्रयास के दूसरे दिन नुमाइश पंडाल से 700 लोगो को सरकारी बसों के जरिये उनके गंतव्य तक भेजा गया। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पैदल यात्रियों को उनके घर भेजने के निर्देश के बाद इटावा जिला प्रशासन ने पहल करते हुए कल लगभग 5800 श्रमिको को 130 बसों के माध्यम से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल इत्यादि की ओर रवाना किया था। आज दूसरे दिन लगभग 8000 मजदूरों के आने की सम्भवना थी और जिला प्रशासन द्वारा इसी के अनुसार व्यवस्था की थी लेकिन अभी तक 700 के आसपास मजदूर आये थे जिन्हें जांच और खाना पानी देने के बाद उनके घर की ओर भेज दिया गया है। कल बड़ी संख्या में श्रमिकों के आ जाने से उनके रजिस्ट्रेशन और जांच में अधिकारियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा था जिसकी बजह से आज 60 काउन्टर लगाए गए थे जिससे श्रमिको के रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या न खड़ी हो सके।

  • रिपोर्ट :- शिवम दुबे

Recent News

Follow Us