राशन डीलर की दबंगई से लोग परेशान

राशन डीलर की दबंगई से लोग परेशान

हाथरस :- हसायन क्षेत्र के अंडोली गांव में सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत सामिग्री के अन्तर्गत गरीबो को जो राशन के रूप में 5 किलो प्रति यूनिट चावल व प्रत्येक कार्ड पर 1 किलो चना देने का आदेश किया है लेकिन इस राशन सामिग्री को देने वाले राशन डीलर कार्ड धारक को वही सामान

हाथरस :- हसायन क्षेत्र के अंडोली गांव में सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत सामिग्री के अन्तर्गत गरीबो को जो राशन के रूप में 5 किलो प्रति यूनिट चावल व प्रत्येक कार्ड पर 1 किलो चना देने का आदेश किया है लेकिन इस राशन सामिग्री को देने वाले राशन डीलर कार्ड धारक को वही सामान घटतौली करके देने से बाज नही आ रहे जिसके लिए कार्ड धारक इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोकडॉउन के लगे होने के बाबजूद भी सुबह से लेकर शाम तक दोपहरी की कड़ी धूप में लम्बी लम्बी लाइनों में लेने के लिये लगे रहते है उसके बाद भी राशन को पूरा बजन में नही मिल रहा,  राशन डीलर  राशन धारकों के साथ दबंगई से पेश आती है तथा राशन धारकों से कहती है कि राशन नहीं दूंगी करना हो वह कर लो , अधिकतर डीलरों ने चना देने के लिये डिब्बा या अन्य वस्तु अपनी दुकानों पर रख ली है उसी से अन्दाज करके चना दिये जा रहे है यही हाल चावल को तोल कर देने की भी है जो किलो से कम ही तोल कर दिया जा रहा है जिसकी जाँच कराकर  कार्ड धारकों को घटतौली से राहत दिलवा कर उन्हे पूरा राशन दिलवाया जाये।कुछ लोगों द्वारा लखनऊ भी शिकायत की गई थी राशन डीलर एक यूनिट काट कर राशन देती है लेकिन लखनऊ भी बात को अनसुना  कर देते है देखना यह है कि राशन डीलर   के खिलाफ प्रशासन द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही  की जाती हैं। गांव अंडोली ब्लॉक हसायन तहसील सिकन्दरा राऊ जिला हाथरस
राशन डीलर पुष्पा देवी पत्नी अमर सिंह ,प्रधान  शेरसिंह,मनोज कुमार पिता जसवंत सिंह का कहना है कि मेरे 7 यूनिट होने के बाबजूद मुझे 3 यूनिट राशन देती है और कहती है कि 4 लोगो के नाम कट गए है जबकि राशन कार्ड मैं मौजूद है।

  • रिपोर्ट :- अजेन्द्र कुमार

Recent News

Follow Us