
बिजली की दुर्वव्यवस्था से हलकान हुआ आम जनमानस
खेतासराय(जौनपुर) :- एक तरफ जहां आसमान से आग बरस रहा है तो वहीं लोग परेशान होकर इधर-उधर सुकून की तलाश कर रहे है ऐसे में हल्की-फुल्की बारिश हो भी हो जा रही है परिणामस्वरूप तेज़ी से उमस बढ़ जा रही है तो लोग बिलबिला जा रहे हैं।लाकडाउन में सख्त हिदायत है कि लोग अनावश्यक घरों
खेतासराय(जौनपुर) :- एक तरफ जहां आसमान से आग बरस रहा है तो वहीं लोग परेशान होकर इधर-उधर सुकून की तलाश कर रहे है ऐसे में हल्की-फुल्की बारिश हो भी हो जा रही है परिणामस्वरूप तेज़ी से उमस बढ़ जा रही है तो लोग बिलबिला जा रहे हैं।लाकडाउन में सख्त हिदायत है कि लोग अनावश्यक घरों में से बाहर न निकले। घरों में रहे सुरक्षित रहे लेकिन सवाल इस बात का है कि इस भीषण उमस भरी गर्मी में कट रही धुंआधार बिजली से परेशान लोग कहा जाएं? अंतिम उपाय घरों से बाहर निकलना सबसे उत्तम और सरल से अच्छा कुछ भी नहीं लेकिन इस भीषण उमस भरी गर्मी में कैसे लोग रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दे दिया है की बिजली को लेकर जनता को किसी प्रकार की समस्या का जंजाल न झेलना पड़े। लेकिन अब सब उल्टा नज़र स्थानीय क्षेत्र में नज़र आ रहा है। आलम यह है कि सप्लाई के दौरान धुंआधार कटौती हो रही है। जिससे लोगो को आवश्यक उपकरण भी जल जा रहे है।
वही महामारी से बचने से के लिए लागू लॉकडाउन की भी धज्जियां उड़ रही है। दरअसल लाईट न होने की वजह से लोग हवा और सकून के चक्कर मे घरों से बाहर निकलने के लिए बाध्य है। बड़े मजे की बात यह है जो गैर प्रदेश से आ रहे है और होंम क्वारन्टीन हैं बार-बार लाइट कट जाने की वजह से ऐसे लोग भी बाहर निकलनेब को मजबूर है जिससे लोग भयभीत है।बार-बार बिजली का आंख मिचौली खेलना सरकार के वादा के खिलाफ है। एक तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनबढ़ अधिकारियों के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अपना कर अपने प्रभाव से व्यवस्था में सुधार करने का कड़ा प्रयास करते है। ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन अब तो क्षेत्र के खेतासराय, बादशाही, आहिरोंपशुरामपुर, भादी फीडर व सोंगर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। जिसको लेकर लोगो मे भारी आक्रोश भी व्याप्त है। ऐसा लगता है बिजली विभाग सरकार को बदनामी कराने की कसम खाई हो। प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आते ही जनता के सामने 18 से 20 घण्टे बिजली देने का वादा किया था। जो अब पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। जिसके प्रति कोई भी जिम्मेदार भी नज़र नही आ रहा है। इस उमस भरी भीषण गर्मी में लोग बिलबिला जा रहे है।इस संबंध में जे ई संतोष ने कहा कि आंधी से आपूर्ति ठप है कार्य हो रहा है