पत्रकार बन्धुओं ने खुसी के साथ मनाया ईद का त्योहार

पत्रकार बन्धुओं ने खुसी के साथ मनाया ईद का त्योहार

हापुड़ :- जनपद में ईद उल फितर के इस त्योहार पर सभी पत्रकार बन्धुओं ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया ईद का त्योहार,इस त्योहार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ पत्रकार वाहिद चौधरी जी के घर पर सम्मान पूर्वक सभी पत्रकार बन्धुओं ने नियमों का पालन करते हुऐ बड़ी खुशी से ईद का

हापुड़ :- जनपद में ईद उल फितर के इस त्योहार पर सभी पत्रकार बन्धुओं ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया ईद का त्योहार,इस त्योहार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ पत्रकार वाहिद चौधरी जी के घर पर सम्मान पूर्वक सभी पत्रकार बन्धुओं ने नियमों का पालन करते हुऐ बड़ी खुशी से ईद का त्योहार मनाया,जिसमे की हमारे *अतुल त्यागी (मेरठ मंडल) प्रभारी *सम्राट न्यूज़ एजेंसी*
रिंकू सैनी आनंदी मेल पेपर जिला प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी सम्राट न्यूज़ चैनल, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र गौतम जी,वरिष्ठ पत्रकार मनोज रुहेला सरदार जी,राजेन्द्र सिंह गौतम जी,अतुल शर्मा जी,हर्ष अग्रवाल जी,अतः जाने माने वरिष्ठ कैमरा संजीव कुमार जी ने बड़े प्रेम के साथ पत्रकार वाहिद चौधरी जी को बहुत बहुत बधाई देते हुए सभी मुस्लिम समाज के भाईयो से अपील करते हुए सन्देश भिजवाया,शांति पूर्वक शासन व प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुऐ त्योहार हो खुशी से मनाया,और कोरोना जेसी भयंकर महामारी से बचे,अपने घर मे रहकर ही ईद मनाये,बहार से आने वाले व्यक्तियों से दूरी अवश्य बनाये रखें,हाथ धोकर ही भोजन परोसे,सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें,इसमें आपकी ही नही सभी की भलाई है आप सुरक्षित तो हम सुरक्षित,और हम सुरक्षित तो भारत देश सुरक्षित,सुरक्षा अभियान चलाओ,देश बचाओ जय हिंद जय भारत

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Recent News

Follow Us