
सपा नेता खुल्लम-खुल्ला उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
अलीगढ़ :- देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये सरकार से लेकर आला अधिकारी, डॉक्टर और प्रशासन तक मुश्तैद नजर आते है। लेकिन अभी-भी अनेक ऐसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग है जिन्हें सोशल डिस्टेंसिग को लेकर कोई चिंता नहीं होती है।कोतवाली-मडराक, अलीगढ़-जनपद के ग्राम-दौलरा में सपा नेता सलमान शाहिद ने ग्रामप्रधान-दौलरा
अलीगढ़ :- देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये सरकार से लेकर आला अधिकारी, डॉक्टर और प्रशासन तक मुश्तैद नजर आते है। लेकिन अभी-भी अनेक ऐसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग है जिन्हें सोशल डिस्टेंसिग को लेकर कोई चिंता नहीं होती है।कोतवाली-मडराक, अलीगढ़-जनपद के ग्राम-दौलरा में सपा नेता सलमान शाहिद ने ग्रामप्रधान-दौलरा नूर हसन के घर पर लोगों को राशन बांटने वक्त भूल गए कि उन्हें लॉकडाउन का भी पालन करना जरुरी है।
कोतवाली-मडराक के चौकी आसना में उ०नि०अमित कुमार मय लेपर्ड थाना मडराक से रवाना होकर चौकी आसना क्षेत्र के ग्राम दौलरा में गश्त दे रहे थे,तभी वँहा लोगों द्वारा अपने मोबाइल से फ़ोटो दिखाये गये जिसमे काफी पुरूष व महिलाओं की भीड़ इकट्ठा दिखाई दे रही थी,जिसके संबंध में जानकारी ली गयी तो समाजवादी पार्टी के नेता सलमान शाहिद ग्रामप्रधान दौलरा नूर हसन के यँहा सोशल डिस्टेनसिंग का खुल्लमखुल्ला उलंघन करते हुए राशन वितरण कर रहे थे तथा मौजूद समय किसी भी व्यक्ति ने मास्क भी नही लगाया हुआ था।वर्तमान समय में अलीगढ़ जनपद में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये धारा 144 सीआरपीसी लगी है तथा सपा नेता सलमान शाहिद द्वारा भीड़ एकत्रित कर खाद सामग्री वितरित कर संकट पूर्ण रोग का संक्रमण फैलाने का उपेक्षापूर्ण कार्य किया है,(1)सलमान शाहिद,(2)ग्रामप्रधान नूर हसन पुत्र नूर मोहम्मद(3)बेनामी पुत्र शमशेर खां(4)इस्तकार पुत्र मोहम्मद(5)मशूद पुत्र कल्लू खां(6)अकील पुत्र हमीद खां सहित 14 लोगों तथा 8-10 महिलाएं व पुरूष नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 188,269 भादवि व धारा 3 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा कायम हुआ।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार जी ने लोगों से फिर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने की अपील की है अगर कोई सोशल डिस्टेनसिंग का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
- रिपोर्ट :- हिमांशु कुशवाह