
खनन माफियाओं में चली गोलियां, एक व्यक्ति हुआ घायल
इटावा:- क्षेत्र अवैध खनन माफियाओं में चली गोली,एक व्यक्ति हुआ घायल,उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा,इकदिल क्षेत्र में काफी समय से चल रहा अवैध मिट्टी खनन,थाना इकदिल इस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारों को है जानकारी,लेकिन नही करते कार्यवाही,वही थाना इकदिल इस्पेक्टर की दबंगई के चले कई बार जनता व मीडिया द्ववारा अधिकारियों की जा चुकी कई बार
इटावा:- क्षेत्र अवैध खनन माफियाओं में चली गोली,एक व्यक्ति हुआ घायल,उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा,
इकदिल क्षेत्र में काफी समय से चल रहा अवैध मिट्टी खनन,थाना इकदिल इस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारों को है जानकारी,लेकिन नही करते कार्यवाही,वही थाना इकदिल इस्पेक्टर की दबंगई के चले कई बार जनता व मीडिया द्ववारा अधिकारियों की जा चुकी कई बार शिकायत लेकिन नही होती किसी पर कार्यवाही,वही अवैध मिट्टी खनन ज्यादा चलने के कारण आज चली दो पक्षो में गोली,दोनों खनन माफियाओं हुआ,झगड़ा,इकदिल थाना क्षेत्र प्रेटोल पम्प के पास की घटना ।
रिपोर्ट :- शिवम दुबे
Related Posts
