
बोलेरो कार और आर्टिका कार की भिड़ंत, दरोगा सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Updated By Newskranti
On
हापुड़ :- जनपद सिम्भावली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर। पुलिस टीम से भरी बुलेरो हाईवे पर पलटी। 3 लोगों की मौके पर मौत। 1 कॉन्स्टेबल, कार चालक, अपहरणकर्ता की हुई मौत। 1 दारोग़ा, महिला कांस्टेबल, अपहत लड़की गंभीर रूप से घायल। अपहरण के केस में लखीमपुर खीरी से ग़ाज़ियाबाद आई थी टीम। गाजियाबाद
हापुड़ :- जनपद सिम्भावली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर। पुलिस टीम से भरी बुलेरो हाईवे पर पलटी। 3 लोगों की मौके पर मौत। 1 कॉन्स्टेबल, कार चालक, अपहरणकर्ता की हुई मौत। 1 दारोग़ा, महिला कांस्टेबल, अपहत लड़की गंभीर रूप से घायल। अपहरण के केस में लखीमपुर खीरी से ग़ाज़ियाबाद आई थी टीम। गाजियाबाद से लौटते वक्त हुआ हादसा। लड़की और अपहरणकर्ता को बरामद करने के बाद लौट रही थी टीम ।सिंभावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर हुआ हादसा।
- रिपोर्ट – अतुल त्यागी