
अवैध मिटटी खनन का जिम्मेदार कौन
गढमुक्तेश्वर (हापुड) :- नवनिर्माण हाईवे पर ठेकेदार द्वारा पोपलेन मशीन एवं डम्फरों से सिंभावली क्षेत्र की नहर पटरी के नजदीक से मिट्टी खनन कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमें इन ठेकेदारों के द्वारा परमिशन किसी और खसरा नंबर की होती है और मिट्टी किसी और खसरा नंबर से उठाई जा रही है, जिसमें
गढमुक्तेश्वर (हापुड) :- नवनिर्माण हाईवे पर ठेकेदार द्वारा पोपलेन मशीन एवं डम्फरों से सिंभावली क्षेत्र की नहर पटरी के नजदीक से मिट्टी खनन कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमें इन ठेकेदारों के द्वारा परमिशन किसी और खसरा नंबर की होती है और मिट्टी किसी और खसरा नंबर से उठाई जा रही है, जिसमें राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है साथ ही परमिशन से अधिक मिट्टी उठाते हुए सभी नियमों को ताक पर रखा गया।
जिसमें ठेकेदारों द्वारा मिट्टी को डंपर में भरकर बगैर ढके हाईवे से लेकर गुजरते हैं जो खुलेआम प्रदूषण फैला रहे हैं शासन प्रशासन का कोई भी आदेश इन ठेकेदारों के लिए हाईवे के नाम पर नहीं रखता कोई मायने।
रिपोर्ट अतुल त्यागी
Related Posts
