
चौराहे पर चला, सघन वाहन चेकिंग अभियान
इटावा :- लोक डाउन खुलने के बाद एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सीओ सिटी वैभव पांडे निर्देशन में शहर कोतवाल बचन सिंह सिरोही ने शास्त्री चौराहा पर चलाया सघन अभियान इस दौरान दुपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया बिना मास्क बिना कागज और मानक से अधिक सवारी चलाने वाले वाहनों के
इटावा :- लोक डाउन खुलने के बाद एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सीओ सिटी वैभव पांडे निर्देशन में शहर कोतवाल बचन सिंह सिरोही ने शास्त्री चौराहा पर चलाया सघन अभियान इस दौरान दुपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया बिना मास्क बिना कागज और मानक से अधिक सवारी चलाने वाले वाहनों के चालान काटे गए, इस दौरान रेलवे रोड चौकी इंचार्ज नितिन वशिष्ट, नया शहर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ,दरोगा इमरान, धर्मेंद्र ने पुलिस बल के साथ शास्त्री चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा कर चेकिंग की।
रिपोर्ट शिवम दुबे
Related Posts
