
मुख्य बाजार में अब नही लगेंगे ठेले और फड़, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
इटावा:- बाजार में लगने वाले ठेलों और फड़ की बजह लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन ने की नई व्यवस्था। अब बाजार में कोई ठेला और फड़ नही लगेगा। इसके लिये नुमाइश से लेकर पुलिस लाइन तिराहे की जगह को बेन्डिंग जोन बना दिया गया है। अब सभी फड़ और ठेले वही लगेंगे। उपजिलाधिकारी
इटावा:- बाजार में लगने वाले ठेलों और फड़ की बजह लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन ने की नई व्यवस्था। अब बाजार में कोई ठेला और फड़ नही लगेगा। इसके लिये नुमाइश से लेकर पुलिस लाइन तिराहे की जगह को बेन्डिंग जोन बना दिया गया है। अब सभी फड़ और ठेले वही लगेंगे।
उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ , सीओ सिटी वैभव पांडे, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार ने बाजार में घूम कर फड़ वालो को नई व्यवस्था से अवगत कराया और ठेले और फड वालों को मुख्य बाजार से हटवाया।
जाम से बचने के लिये प्रशासन ने तो अच्छी व्यवस्था की लेकिन अधिकारियों के हटते ही ठेले वाले फिर अपनी जगह आ गए। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि जो ठेले वाले और फड वाले इस नियम की अवहेलना करेंगे उनका चालान कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट शिवम दुबे