
नगर पंचायत में सभासदों की संख्या हुई सोला
जौनपुर :- प्रदेश सरकार की संस्तुति पर महामहिम राज्यपाल द्वारा नगर पंचायत खेतासराय के लिए मनोनीत किए गए तीन सभासदों को शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा ने मनोनीत सभासद जगदम्बा पाण्डेय, मनीष गुप्ता, कृष्ण कुमार (बाबू साहब) को बारी-बारी से
जौनपुर :- प्रदेश सरकार की संस्तुति पर महामहिम राज्यपाल द्वारा नगर पंचायत खेतासराय के लिए मनोनीत किए गए तीन सभासदों को शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा ने मनोनीत सभासद जगदम्बा पाण्डेय, मनीष गुप्ता, कृष्ण कुमार (बाबू साहब) को बारी-बारी से शपथ ग्रहण कराया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि आज तीन नामित सभासदों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही नगर पंचायत में सभासदों की संख्या अब 13 से बढ़ कर 16 हों गई है। जो नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार जायसवाल, सलीम अहमद, ऐजाज़ अहमद, संजीव गुप्ता, विजय कश्यप, कपूर चन्द, सभासद समीम अहमद, बृज कुमार यादव ,राकेश यादव, इलियास अहमद मोनू इन्द्रसेन यादव, प्रवीन कुमार सहित सभी सभासद मौजूद रहे। कार्यक्रम में आये हुए सभी सम्भ्रान्त लोगों के प्रति नगर पंचायत खेतासराय के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने आभार व्यक्त किया।
Related Posts
