
शहरी विकास अभिकरण, द्वारा संचालित नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण
बांदा :- बुंदेलांचल विकलांग बालिका शिक्षा समाज कल्याण समिति,अतर्रा द्वारा खादी भण्डार से 5000/- रुपये का कपडा डूडा प्रशिक्षणार्थियों को बांटा गया। जिससे उनकी विश्व व्यापी कोविड19 महामारी में के सुरक्षा बचाव हेतु निःशुल्क फेस मास्क वितण के लिए छात्राएं अपना सराहनीय योगदान समाज के लिए दे रहीं हैं। इसी कडी में उम्मे कुलशुम का
बांदा :- बुंदेलांचल विकलांग बालिका शिक्षा समाज कल्याण समिति,अतर्रा द्वारा खादी भण्डार से 5000/- रुपये का कपडा डूडा प्रशिक्षणार्थियों को बांटा गया। जिससे उनकी विश्व व्यापी कोविड19 महामारी में के सुरक्षा बचाव हेतु निःशुल्क फेस मास्क वितण के लिए छात्राएं अपना सराहनीय योगदान समाज के लिए दे रहीं हैं।
इसी कडी में उम्मे कुलशुम का योगदान जनपद वासियों को सीख प्रदान करेगा क्योंकि इसके पहले वों राजकीय महिला पीजी कालेज, बांदा की रेन्जर्स प्रभारी डा. जेबा खान के लिए फेस मास्क तैयार कर चुकी हैं। इस प्रकार डूडा के जिला मिशन मैनेजर श्री आशीष अग्निहोत्री से प्रेरित स्किल ट्रेनिंग प्रभारी रमाकान्त द्विवेदी ने कहा कि आप का यह श्रम जनपद के लिए एक नई दिशा प्रसस्त करेगा।
रिपोर्ट विद्याभूषण पाण्डेय
Related Posts
