
नायब तहसीलदार के पदभार को ग्रहण करने के उपरांत नायब तहसीलदार के गांव में मनाया गया जस्न
फतेहपुर :- जनपद के अमोली विकासखंड अंतर्गत गांव बंथरा के सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप कुमार सचान के पुत्र प्रमित कुमार सचान ने नायब तहसीलदार की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के 3 साल बाद जनपद हमीरपुर सदर में कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रांत के सरगुजा जनपद में नवोदय विद्यालय के सहायक शिक्षक के पद पर
फतेहपुर :- जनपद के अमोली विकासखंड अंतर्गत गांव बंथरा के सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप कुमार सचान के पुत्र प्रमित कुमार सचान ने नायब तहसीलदार की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के 3 साल बाद जनपद हमीरपुर सदर में कार्यभार ग्रहण किया।
पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रांत के सरगुजा जनपद में नवोदय विद्यालय के सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसके उपरांत उन्होंने 2017 में पीसीएस की परीक्षा में भाग लिया और नायब तहसीलदार के पद पर उत्तीर्ण हुए। आज हमीरपुर जनपद के कार्यभार को ग्रहण करने की खुशी में गांव बंथरा में खुशी का माहौल रहा। माता-पिता एवं ग्रामीणों ने एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर खुशी का जस्न मनाया।
रिपोर्ट शोभित शुक्ला