जैतपुर में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ग्रहस्थी हुई खाक

जैतपुर में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ग्रहस्थी हुई खाक

महोबा :- हमारे देश मे गैस सिलेंडर जहां एक ओर लोगों के लिए खाना पकाने का अनुपम साधन बना हुआ है। तो दूसरी तरफ यही सिलेंडर लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के जैतपुर कस्बे में जहां महोबा जैतपुर के डेवढीपुरा में जुगल

महोबा :- हमारे देश मे गैस सिलेंडर जहां एक ओर लोगों के लिए खाना पकाने का अनुपम साधन बना हुआ है। तो दूसरी तरफ यही सिलेंडर लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के जैतपुर कस्बे में जहां महोबा जैतपुर के डेवढीपुरा में  जुगल प्रजापति की पत्नी पार्वती खाना बना रही थी।

कि अचानक सिलेंडर में आग लगने से वह घबरा गई और बेहोश हो गई। मोहल्ले वासियों ने उसे बाहर निकाल कर आग बुझाने का  प्रयास किया जब तक आग बहुत विकराल रूप ले चुकी थी 101 फायर ब्रिगेड नम्बर डायल किया गया। लेकिन कॉल नहीं लगी जब तक ग्रहणी की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी सिलेंडर फटने से पड़ोसी की दीवाल फट गई तथा हरि प्रजापति के घर की भी दीवाल फट गई सिलेंडर का विस्फोट बहुत ही भयानक था।

जिसकी सूचना चौकी प्रभारी जैतपुर को तुरंत दी गई मौके पर पहुंचकर के  मोहल्ले वासियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार

Recent News

Follow Us