
टायर फटने से अल्टो, कार कि हुई टक्कर
महोबा :-उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के महुआ व भरवारा के पास कुनाटा मोड़ के निकट एक अल्टो कार का टायर फट गया जिससे वह असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है । घटना क्रम में आपको बता दें कि अर्जुन निरंजन व श्री मती ऊषा पटेल अपनी अल्टो कार से मऊरानी पुर से चित्रकूट
महोबा :-उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के महुआ व भरवारा के पास कुनाटा मोड़ के निकट एक अल्टो कार का टायर फट गया जिससे वह असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है ।
घटना क्रम में आपको बता दें कि अर्जुन निरंजन व श्री मती ऊषा पटेल अपनी अल्टो कार से मऊरानी पुर से चित्रकूट की ओर जा रहे थे तभी महुआ भरवारा के पास कुनाटा मोड़ पर उनकी कार का टायर फट गया जिससे वे दुर्घटना के शिकार हो गए।
और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु ग्रामीणों की मदद से निकटतम चिकित्सालय भेजा गया जहां विद्वान चिकित्सकों के द्वारा उनका उचित इलाज किया जा रहा है ।
रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार