
चिकित्साधिकारी क्वारंटीन सुविधाओं के बारे में जानकारी
बहराइच । जनपद में उपलब्ध संस्थागत क्वारंटीन सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने बताया कि ट्रामा सेन्टर चाॅदपुरा की क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 30 बेड खाली हैं। पुराना जिला महिला चिकित्सालय की क्षमता 52 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की
बहराइच । जनपद में उपलब्ध संस्थागत क्वारंटीन सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने बताया कि ट्रामा सेन्टर चाॅदपुरा की क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 30 बेड खाली हैं। पुराना जिला महिला चिकित्सालय की क्षमता 52 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 11 है तथा 41 बेड खाली हैं।
नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर 96 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 96 बेड खाली हैं। जबकि मिशन हास्पिटल की क्षमता 50 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 50 बेड खाली हैं। इस प्रकार संस्थागत क्वारंटीन सेन्टरों की कुल क्षमता 228 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीज़ों की संख्या 11 है तथा 217 बेड खाली हैं।
एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 09 है तथा 31 बेड खाली हैं। कोविड-19 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 100 बेड है।
यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 04 है तथा 96 बेड खाली हैं। जबकि आईसोलेशन वार्ड एल-2 की क्षमता 23 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 23 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 163 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीज़ों की संख्या 13 है तथा 150 बेड खाली हैं। यहाॅ पर 01 मरीज़ बलरामपुर का है।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 6435, कुल प्राप्त रिपोर्ट 5682, कुल अप्राप्त रिपोर्ट 753, कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 111, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02, कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5564, आज प्राप्त फालोअप पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य तथा कुल प्राप्त फालोअप पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 07 है। ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 111, कुल ठीक हुए केस 94, कुल मृतक संख्या 01 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 16 है।
हाॅट स्पाट एवं कन्टेनमेन्ट ज़ोन की जानकारी देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि हाॅट स्पाट 20 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में 08, पयागपुर व महसी में 03-03, बहराइच सदर में 05 तथा नानपारा में 01 हैं। जबकि कन्टेनमेन्ट ज़ोन 18 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में 08, पयागपुर व महसी में 02-02, बहराइच सदर में 05 तथा नानपारा में 01 हैं। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 है।
- रिपोर्ट – प्रभात कुमार शुक्ला