
नगर पालिका की लापरवाही के चलते गवाई तीन गायो ने अपनी जान
उन्नाव गंगाघाट :- नगरपालिका की लापरवाही के चलते गवाई तीन गायों ने अपनी जान।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी मार्ग में लगे नगर पालिका के खंभों में करंट उतरने से गई तीन गायों की जान। नगरपालिका गंगाघाट की लापरवाही के चलते गई गायों की जान। आज वारिश के चलते करंट की चपेट में आकर तीन
उन्नाव गंगाघाट :- नगरपालिका की लापरवाही के चलते गवाई तीन गायों ने अपनी जान।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी मार्ग में लगे नगर पालिका के खंभों में करंट उतरने से गई तीन गायों की जान।
नगरपालिका गंगाघाट की लापरवाही के चलते गई गायों की जान। आज वारिश के चलते करंट की चपेट में आकर तीन गायों की हुई मौत। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक गाय आ गई थी करंट की चपेट में। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने उस गाय को अपनी जान जोखिम में डालकर करंट की चपेट में आई गाय को बचा लिया था।
स्थानीय लोगो की माने तो इस बात से नगरपालिका को अवगत भी करा दिया गया था। अगर उस समय नगर पालिका अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते व हो रही खामियों को दुरुस्त करवा देते । तो ये फिर ऐसा न होता। नगर पालिका की सुस्त रवैये के चलते आज तीन गायो की जान चली गई।
रिपोर्ट :- पंकज शुक्ला
Related Posts
