
पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचा
बाराबंकी :- दिनांक 16.06.2020 को वादी राम लखन पुत्र श्यामलाल निवासी गहिरा मजरे मौजमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ने थाना बड्डूपुर पर सूचना दिया कि मेरे घर की छत पर रखे 02 पीपिया में 20 लीटर मेंथा आयल को 1-राजकुमार ,2-नीरज, 3-अरविन्द द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सम्बन्ध थाना बड्डूपुर मु0अ0सं0-72/2020 धारा 379
बाराबंकी :- दिनांक 16.06.2020 को वादी राम लखन पुत्र श्यामलाल निवासी गहिरा मजरे मौजमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ने थाना बड्डूपुर पर सूचना दिया कि मेरे घर की छत पर रखे 02 पीपिया में 20 लीटर मेंथा आयल को 1-राजकुमार ,2-नीरज, 3-अरविन्द द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सम्बन्ध थाना बड्डूपुर मु0अ0सं0-72/2020 धारा 379 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा चोरों/लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बड्डूपुर जितेन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम . उ0नि0 अनिल कुमार वर्मा, का0 अमित कुमार सिंह द्वारा दिनांक 19.06.2020 को मुखबिर की सूचना को विकसित करते हुए अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम सागर निवासी गहिरा मजरे मौजमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को समय 11.30 बजे ककहरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 05 लीटर मेंथा आयल बरामद किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त राजकुमार ने अपने 02 साथियों नीरज व अरविन्द के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया था। चोरी के पश्चात मेंथा आयल को आपस में बांट लिया गया था , अभियुक्त के हिस्से का मेंथा आयल बरामद किया गया। अन्य 02 गिरफ्तारी /बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
रिपोर्ट-: विकास चौहान
Related Posts
