
प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी
बांदा :- बिंसंडा के तेदुरा गांव के मजरा हरिजन बस्ती निवासी रज्जू (21) ने बुधवार की शाम घर में कमरे के अंदर छत के छल्ले पर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद जव वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर
बांदा :- बिंसंडा के तेदुरा गांव के मजरा हरिजन बस्ती निवासी रज्जू (21) ने बुधवार की शाम घर में कमरे के अंदर छत के छल्ले पर रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद जव वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया।
लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे पर लट देखा। सांस चलती देख परिजनों ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि रज्जू वापी में ड्राइवर था। एक पखवारा पहले गांव आया था।
पिछले वर्ष शादी हुई थी। पत्नी मायके महोतरा अतर्रा में थी। वह दो दिन पहले पत्नी को लेने गया था। लेकिन पत्नी गांव में नहीं मिली। वह अपने पिता के साथ ईंटा पथाई करने चली गई थी। वह मायूस होकर घर आया और खुदकुशी कर ली।
रिपोर्ट विद्याभूषण पाण्डेय
Related Posts
