
जनपद में कोविड-19 की संख्या में हुई बढ़ोतरी
इटावा :- जनपद में कोरोना वायरस के 16 नए मामले आने से मरीजो की संख्या में हुई व्रद्धि, जीआरपी थाना, अशोक नगर, गौशाला रामगंज,कटरा शमशेर, सराय अर्जुन,प्रकाश नगर,मेहरा चुंगी,रानी बाग मड़ैया शिवनारायण, बरहीपुरा, कटरा फतेह महमूद खाँ, कौड़िया,ग्राम मड़ैया पोस्ट बढ़पुरा, अड्डा गूलर,कला भोज हरदोई क्षेत्र से 16 नए मरीज आये सामने। नए मरीजो के
इटावा :- जनपद में कोरोना वायरस के 16 नए मामले आने से मरीजो की संख्या में हुई व्रद्धि, जीआरपी थाना, अशोक नगर, गौशाला रामगंज,कटरा शमशेर, सराय अर्जुन,प्रकाश नगर,मेहरा चुंगी,रानी बाग मड़ैया शिवनारायण, बरहीपुरा, कटरा फतेह महमूद खाँ, कौड़िया,ग्राम मड़ैया पोस्ट बढ़पुरा, अड्डा गूलर,कला भोज हरदोई क्षेत्र से 16 नए मरीज आये सामने।
नए मरीजो के साथ साथ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की सड़क हादसे में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत होने का मामला भी सामने आया है सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत के बाद आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।
जनपद में कोरोना वायरस के मरीजो की स्थिति…
कुल मरीज :-156
एक्टिव मरीज:- 78
स्वस्थ्य हुए :- 74
कुल मौत :- 03
रिपोर्ट शिवम दुबे
Related Posts
