
वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Updated By Newskranti
On
हापुड़ :- थाना हापुड नगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर 06 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे/निशानदेही से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड से चोरी की 06 मोटर साईकिल, 02 स्कूटी एवं भारी मात्रा में वाहनों के पार्ट्स( इंजन/चेचिस/तेल टंकी/सायलेंसर), मास्टर चाबी व 03 अदद नाजायज चाकू बरामद हुए है। रिपोर्ट
हापुड़ :- थाना हापुड नगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर 06 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे/निशानदेही से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड से चोरी की 06 मोटर साईकिल, 02 स्कूटी एवं भारी मात्रा में वाहनों के पार्ट्स( इंजन/चेचिस/तेल टंकी/सायलेंसर), मास्टर चाबी व 03 अदद नाजायज चाकू बरामद हुए है।
रिपोर्ट अतुल त्यागी
Related Posts
