पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में योग दिवस पर,योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में योग दिवस पर,योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इटावा :- पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल , मानिकपुर मोड़ , ग्वालियर बायपास , इटावा में योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का संचालन स्वयं विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र यादव ने अपने विद्यालय के शिक्षकों को योग करवा कर किया

इटावा :- पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल , मानिकपुर मोड़ , ग्वालियर बायपास , इटावा में योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का संचालन स्वयं विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र यादव ने अपने विद्यालय के शिक्षकों को योग करवा कर किया ।

श्री कैलाश चंद्र यादव ने योग की अलग-अलग मुद्राएं करवाई एवं उनसे होने वाले फायदों पर भी प्रकाश डाला । श्री कैलाश चंद्र यादव जी ने पेट के रोग , श्वास संबंधी रोग , शरीर में बढ़ती हुई चर्बी से होने वाली समस्याओं , गर्दन , कमर एवं घुटने में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए योग की अलग-अलग मुद्राएं बताई ।

कैलाश चंद्र यादव जी ने कहा कि यदि मनुष्य प्रतिदिन कुछ समय सुबह या शाम को योग  करता है तो वह पूर्णत पूर्णतः स्वस्थ रहता है एवं दीर्घायु होता है  कैलाश चंद यादव जी ने कहा कि विद्यालय अपने विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ के संबंध में कटिबद्ध है और इसी क्रम में उन्होंने कहा।

Also Read Railway police ने ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

कि निकट भविष्य में विद्यालय में अन्य विषयों की कक्षाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों को योग की शिक्षा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी , जिससे कि वे पूर्णतः स्वस्थ रह सकें । श्री कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और योग के द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं ।


इस अवसर पर खुशी टंडन , मनीष यादव , राजीव यादव , सतीश यादव , आशीष यादव , शिवराज सिंह ,  कार्व यादव , अखिलेश भदौरिया समेत अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

रिपोर्ट शिवम दुबे

Recent News

Follow Us