
आखिर चढ ही गया जिलाबदर अभियुक्त मय अवैध तमंचे के गढमुक्तेश्वर पुलिश के हत्थे।
हापुड :- एस पी संजीव सुमन के अपराधियों की धरपकड अभियान के मद्देनजर, गढमुक्तेश्वर सी ओ पवन कुमार के निर्देशन में। गढमुक्तेश्वर कोतवाल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एस आई पीतम सिंह, एस आई विनोद कुमार ,सि. अनुज कुमार और सि. विनित कुमार की टीम ने दोताई गांव के निकट
हापुड :- एस पी संजीव सुमन के अपराधियों की धरपकड अभियान के मद्देनजर, गढमुक्तेश्वर सी ओ पवन कुमार के निर्देशन में।
गढमुक्तेश्वर कोतवाल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एस आई पीतम सिंह, एस आई विनोद कुमार ,सि. अनुज कुमार और सि. विनित कुमार की टीम ने दोताई गांव के निकट जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त गढमुक्तेश्वर के इनायतपुर निवासी जिलाबदर पीतम पुत्र धर्मबीर था को गिरफ्तार किया।
जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस भी बरामद करने के बाद वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
रिपोर्ट अतुल त्यागी
Related Posts
