पुलिस लगातार,वाहनों के काट रही चालान

पुलिस लगातार,वाहनों के काट रही चालान

हापुड़ :- जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के तहत बाबूगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों के काटे चालान। उप निरीक्षक इफ्तिकार अली व उपनिरीक्षक अनेक सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर 32 वाहनों के चालान काटे व 6800 रुपये नगद शमन शुल्क भी वसूला।

हापुड़ :- जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के तहत बाबूगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों के काटे चालान।


उप निरीक्षक इफ्तिकार अली व उपनिरीक्षक अनेक सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर 32 वाहनों के चालान काटे व 6800 रुपये नगद शमन शुल्क भी वसूला।


और कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर ऐसे ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कई लोगों पर मास्क न होने पर कड़ी चेतावनी देकर कहा माहमारी के समय घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ


आगे से यातायात के नियमों का पूर्णता पालन करें अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Recent News

Follow Us