
महिला ने लगाया मारपीट का आरोप
Updated By Newskranti
On
हमीरपुर :– सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा निवासी गौरा ने ससुराली जनों पर पांच लाख नगद व मोटरसाइकिल की मांग कर के पति ने ससुराल जनो के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है.! गौरा ने बताया कि उसका विवाह 1 वर्ष पूर्व टेढ़ा
हमीरपुर :– सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा निवासी गौरा ने ससुराली जनों पर पांच लाख नगद व मोटरसाइकिल की मांग कर के पति ने ससुराल जनो के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है.! गौरा ने बताया कि उसका विवाह 1 वर्ष पूर्व टेढ़ा निवासी अरविंद के साथ हुआ था शादी के बाद से ही अरविंद दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा.! थानाध्यक्ष प्रकाश यादव ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।