उन्नाव पुलिस ने सीमाओं को सीलकर शुरु की सघन चेकिंग

उन्नाव पुलिस ने सीमाओं को सीलकर शुरु की सघन चेकिंग

उन्नाव :- कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला। घटना के बाद उन्नाव पुलिस अलर्ट हुई।एसपी के सख्त निर्देश के बाद चेकिंग अभियान।रात 3 बजे से चल रहा लगातार चेकिंग अभियान।बुलेट प्रूफ जैकेट पहन पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग की। जाजमऊ, बैराज, कन्नौज बॉर्डर पर भारी अलर्ट जारी। एसपी, एएसपी, सीओ करा रहे बॉर्डर पर चेकिंग।

उन्नाव :- कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला। घटना के बाद उन्नाव पुलिस अलर्ट हुई।
एसपी के सख्त निर्देश के बाद चेकिंग अभियान।
रात 3 बजे से चल रहा लगातार चेकिंग अभियान।
बुलेट प्रूफ जैकेट पहन पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग की। जाजमऊ, बैराज, कन्नौज बॉर्डर पर भारी अलर्ट जारी। एसपी, एएसपी, सीओ करा रहे बॉर्डर पर चेकिंग। सभी वाहनों की गहनता से ली जा रही तलाशी। हत्यारा विकास दुबे की तलाश में उन्नाव पुलिस भी जुटी।

  • रिपोर्ट :- पंकज शुक्ला

Recent News

Follow Us