सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया गुरु पर्व

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया गुरु पर्व

इटावा :- कई प्रमुख पर्वों पर गुरु पूर्णिमा पर भी कोरोना से संक्रमण का दिखाई दिया असर , भक्तों से गुलजार रहने वाले गुरु आश्रम सन्नाटे में दूबे रहे। लोगों ने अपने घरों पर गुरु चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की और आशीर्वाद दिया खटखटा बाबा पांडेरी बाबा एसडी फील्ड

इटावा :- कई प्रमुख पर्वों पर गुरु पूर्णिमा पर भी कोरोना से संक्रमण का दिखाई दिया असर , भक्तों से गुलजार रहने वाले गुरु आश्रम सन्नाटे में दूबे रहे।

लोगों ने अपने घरों पर गुरु चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की और आशीर्वाद दिया खटखटा बाबा पांडेरी बाबा एसडी फील्ड , कालीबाड़ी, सिद्ध गुफा गौशाला, बाबा उदासीन आश्रम आज प्रमुख स्थलों पर पूजा अर्चना के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया।

रिपोर्ट शिवम दुबे

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Recent News

Follow Us