नीलगाय से टकराकर बुआ भतीजे हुए घायल

नीलगाय से टकराकर बुआ भतीजे हुए घायल

अमौली(फतेहपुर):- फतेहपुर जनपद के थाना जाफरगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवरी के बगल में हसनपुर देवरी स्थित पावर हाउस के पास बुआ भतीजे एक नील गाय से टकरा गए। विश्वस्त सूत्रों से मालूम हुआ कि थाना चांदपुर के ग्राम सैठी निवासी लंकेश पुत्र बदलू प्रसाद उमाकांत पत्नी रामनरेश अपने गांव से बाइक में सवार

अमौली(फतेहपुर):- फतेहपुर जनपद के थाना जाफरगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवरी के बगल में हसनपुर देवरी स्थित पावर हाउस के पास बुआ भतीजे एक नील गाय से टकरा गए। विश्वस्त सूत्रों से मालूम हुआ कि थाना चांदपुर के ग्राम सैठी निवासी लंकेश पुत्र बदलू प्रसाद उमाकांत पत्नी रामनरेश अपने गांव से बाइक में सवार होकर खजुहा कस्बे जा रहे थे।

हसनपुर देवरी के पावर हाउस के पास अचानक नीलगाय से बाइक टकरा गई जिससे युवक और युवक की बुआ बुरी तरह घायल हो गए। खेतों में काम कर रहे किसानों ने तत्काल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवरी को खबर की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिपाही विवेक यादव व प्रभाशंकर यादव ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली भेजा।

Also Read जालौन : आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज पहुंचेंगे जालौन , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Recent News

Follow Us