
सूने मकान से चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
इटावा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी भरथना चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व मेें थाना भरथना पुलिस ने। शनिवार रात्रि को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा कोविड-19 के दौरान लगाये गये लाॅकडाउन के अनुपालन हेतु विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध
इटावा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी भरथना चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व मेें थाना भरथना पुलिस ने।
शनिवार रात्रि को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा कोविड-19 के दौरान लगाये गये लाॅकडाउन के अनुपालन हेतु विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी। बकेवर रेलवे पुल के पास लगी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।
कुछ अज्ञात लोग जो बदमाश प्रवृति के प्रतीत हो रहे है। वह लोग नगला जयलाल के पास बने हनुमान मन्दिर के पास बैठे है। तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करके मौके से 3 लोगों को पकड गया।
जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र तथा भारी मात्रा में सामान बरामद हुए तथा सामान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह सामान उन्होने चोरी किया है। जिसे वह बेचने की फिराक में थे तथा जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त जयचन्द पुत्र जगदीश शर्मा निवासी भुरजी मोहल्ला पुराना भरथना,अभिषेक उर्फ गाँजा पुत्र सहदेव सिंह नि भुरजी मोहल्ला पुराना भरथना अवनीश पुत्र श्री चन्द निवासी जैतूपुरा थाना भरथना।
अभियुक्तों से बरामदगी 2 तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर, एक चाकू, 1 स्पिलिट एसी ,1 इनवर्टर,1 बैटरा,1 फ्रिज एलजी,1 स्टैप्लाइजर,1 कम्प्यूटर माॅनिटर,1 हार्डडिस्क,2 माउस,1 एडेप्टर,1 सीलिंग फैन,1 मोटर साइकिल पर बना जुगाड(रिक्शा) बरामद किया गया।
रिपोर्ट शिवम दुबे
Recent News
Related Posts
