.jpeg)
ग्राम प्रधान और सिक्रेट्री के भरस्टाचार की कहानीसुनिए ठेकेदार की जुबानी
बहराइच :- चौखड़िया मे निर्माण हो रहा सार्वजानिक शौचालय ठेका पर वह भी पीला ईट से। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी 35% लेकर देते है सारा का ठेके पर। ठेकेदार ने खोला शौचालय के काम मे मिली भगत की पोल। ठेकेदार ने बताया ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को कम मानक पर बन
बहराइच :- चौखड़िया मे निर्माण हो रहा सार्वजानिक शौचालय ठेका पर वह भी पीला ईट से। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी 35% लेकर देते है सारा का ठेके पर। ठेकेदार ने खोला शौचालय के काम मे मिली भगत की पोल।
ठेकेदार ने बताया ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को कम मानक पर बन रहा शौचालय का जिम्मेदार। ये मामला जनपद बहराइच के चौखड़िया का है जहाँ पर सरकारी जितना भी काम होता है सब काम को नरेगा के मजदूरों को ना देकर ठेके के द्वारा कम मानक पर कराया जाता है।
हर बार की तरह इस बार भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने सारी हदे पार कर दी, ज्ञात हो की जो हर ग्राम मे सार्वजानिक शौचालय बनने के लिए आया है उस काम को भी ठेके पर दे दिया गया, मिडिया कर्मी जब रियल्टी चेक के लिए गये, तो वहाँ मौजूद मटेरियल का वीडियो बनाया, और मौजूद ठेकेदार से जानकारी लेना चाहा।
तो सलमान ठेकेदार ने सारी हकीकत ही बया कर डाली, जो आप विडिओ को ध्यान से सुनकर हकीकत को खुद ही जान सकते है, यही नहीं इस सलमान नाम का जो ठेकेदार है उसने जहाँ जहाँ अपना काम किया है उसकी अच्छाई भी इस विडिओ मे बता डाली।
सलमान का कहना है की हम से प्रधान व सिक्रेट्री 35% कमीसन लेकर तब काम देते है, और अगर हम पीला (कच्चा ) ईटा नहीं लगाएंगे तो हमें क्या बचेगा, और ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को हम खेत बेचकर थोड़ी देंगे, सलमान ने अपने सभी सरकारी काम मे किये गये काला चिट्टा को बता डाली।
अब देखते है प्रशासन भ्रस्टाचारियो पर क्या कार्यवाही करते है, या इसी प्रकार इनका खेल चलता रहेगा।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला