तमंचा दिखा कर धमकाने का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल ,

तमंचा दिखा कर धमकाने का वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल ,

औरैया:- बेला पुलिस का खत्म हुआ भय। खुले आम गुंडे लोगों को तमंचा लगाकर कर रहे गुंडई। पानी बतासा बेचने वाले लड़को को लगाया तमंचा। वीडियो वायरल। तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी। युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल। आरोपी के ऊपर दर्ज हैं दर्जनों मुकद्दमे। अभीतक नहीं हुई कोई कार्यवाही। बेला थाने के बहादुरपुर

औरैया:- बेला पुलिस का खत्म हुआ भय। खुले आम गुंडे लोगों को तमंचा लगाकर कर रहे गुंडई। पानी बतासा बेचने वाले लड़को को लगाया तमंचा। वीडियो वायरल। तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी। युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल। आरोपी के ऊपर दर्ज हैं दर्जनों मुकद्दमे। अभीतक नहीं हुई कोई कार्यवाही। बेला थाने के बहादुरपुर गांव का मामला। वायरल वीडियो में एक लड़के को तमंचे की नोक पर धमकाते दिखे 2 पुरुष व 1 महिला
पीड़ित युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल
सोशलमीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देख पुलिस आई हरकत में ,
वीडियो में दिख रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
बेला थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम का मामला ।

रिपोर्ट :- शिवम् शुक्ला

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Recent News

Follow Us