
श्रावस्ती के नए कप्तान ने संभाली कमान
श्रावस्ती जिले के नये एसपी के रुप में अरविंद कुमार मौर्या ने कार्यभार संभाल लिया है जिले की सुरक्षा व्यवस्था नवागत कप्तान के लिए बड़ी चुनौती होगी। सोमवार को चार्ज संभालते ही एसपी ने सख्त तेवर में मातहतों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी और साफ निर्देश दिया कि अपराध और अपराधियों के
श्रावस्ती जिले के नये एसपी के रुप में अरविंद कुमार मौर्या ने कार्यभार संभाल लिया है जिले की सुरक्षा व्यवस्था नवागत कप्तान के लिए बड़ी चुनौती होगी। सोमवार को चार्ज संभालते ही एसपी ने सख्त तेवर में मातहतों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी और साफ निर्देश दिया कि अपराध और अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था व महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने पर जोर देने की बात कहीं।
क्या बोले नए कप्तान
कार्यभार संभालने के बाद एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी । जिले के अपराध व अन्य समस्याओं से निपटने के तरीके पर अपना अनुभव साझा किया कहा कि आतंकवाद व अपराधियों पर उन्हें अच्छी पकड़ का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारों से भी सहयोग की अपील की। अपराधियों को चेतावनी भरे लहजे में संदेश दिया कि या तो अपराध करना छोड़ दें, अन्यथा जेल की हवा खाने को तैयार रहें। हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह से अपराधियों को बेलगाम होने नहीं देंगे। अंत में उन्होंने फिर कहा कि जनता की सुरक्षा व न्याय हमारी प्राथमिकता है, और उनकी हर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।
अंकुर मिश्र श्रावस्ती