मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई अफीम के फलों से भरी डीसीएम

मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई अफीम के फलों से भरी डीसीएम

औंग/फतेहपुर| जनपद में मुखबिर की सूचना के आधार पर औंग थाना अध्यक्ष केशव वर्मा ने थाने के सामने बैरियर लगाकर रांची से बदायूं जा रही डीसीएम को रोककर तलाशी ली| आयशर गाड़ी के अंदर लगभग 9 कुंटल 90 किलो डोडा का छिलका अर्थात अफीम के फल के छिलके बरामद हुए जो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

औंग/फतेहपुर| जनपद में मुखबिर की सूचना के आधार पर औंग थाना अध्यक्ष केशव वर्मा ने थाने के सामने बैरियर लगाकर रांची से बदायूं जा रही डीसीएम को रोककर तलाशी ली| आयशर गाड़ी के अंदर लगभग 9 कुंटल 90 किलो डोडा का छिलका अर्थात अफीम के फल के छिलके बरामद हुए जो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं| चालक और खलासी ने भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस प्रशासन की सतर्कता कामयाब रही और दोनों पकड़े गए| थाना अध्यक्ष केशव प्रसाद वर्मा के अनुसार डीसीएम के चालक और खलासी के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है |कल देर रात मुखबिर की सूचना पर औंग पुलिस ने वेरी केटिंग लगाकर गाड़ी नंबर UP25BT2906 डीसीएम को रोक कर सारा अवैध माल कब्जे में लिया| विश्वस्त सूत्रों के द्वारा गाड़ी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की बताई जा रही है जिसका मालिक आशिकअली नाम का व्यक्ति है |मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी की निगरानी में डीसीएम को खोला गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध नशे के अफीम के फल का जखीरा बोरियों के बीच निकला|

Recent News

Follow Us