एसएसबी ने साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक

एसएसबी ने साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरुक

रुपईडीहा(बहराईच)। एस एस बी 42वी वाहिनी के उप-कमांडेंट शैलेष कुमार, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी(CISO) ने बताया कि एसएसबी ने अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरुकता के रुप मनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमो का आयोजन किया है। जैसे- साइबर सुरक्षा से संबंधित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुस्तिका का वितरण, रैली का आयोजन, सामुहिक चर्चा तथा

रुपईडीहा(बहराईच)। एस एस बी 42वी वाहिनी के उप-कमांडेंट शैलेष कुमार, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी(CISO) ने बताया कि एसएसबी ने अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरुकता के रुप मनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमो का आयोजन किया है। जैसे- साइबर सुरक्षा से संबंधित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुस्तिका का वितरण, रैली का आयोजन, सामुहिक चर्चा तथा साथ ही साथ बल के कार्मिको तथा उनके परिवार को संदीक्षा के माध्यम से उक्त विषय पर जागरुक किया गया है ।

सीमा चौकी रुपैडिहा व बी.ओ.पी. सागरगाँव मे साइबर सुरक्षा से संबंधित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुस्तिका का वितरण, रैली का आयोजन व सामूहिक चर्चा संबंधित गातिविधियों का आयोजन किया गया ।

रिपोर्ट :- रईस

Also Read जालौन : आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज पहुंचेंगे जालौन , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Recent News

Follow Us