खेलते -खेलते आलमारी में बंद हो गईं बच्चियां, अपहरण की फैल गई अफवाह

खेलते -खेलते आलमारी में बंद हो गईं बच्चियां, अपहरण की फैल गई अफवाह

गोंडा:- जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चियां खेलते -खेलते आलमारी में बंद हो गई। जब वह घर में नहीं मिलीं तो परिजन परेशान हो गए। पूरे शहर में अपहरण की अफवाह फैल गई। मौक पर पुलिस भी पहुंची लेकिन थोड़ी देर बाद आलमारी से दोनों बच्चियां बरामद हुईं। बरामदगी के बाद पुलिस व

गोंडा:- जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चियां खेलते -खेलते आलमारी में बंद हो गई। जब वह घर में नहीं मिलीं तो परिजन परेशान हो गए। पूरे शहर में अपहरण की अफवाह फैल गई। मौक पर पुलिस भी पहुंची लेकिन थोड़ी देर बाद आलमारी से दोनों बच्चियां बरामद हुईं। बरामदगी के बाद पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।

घटना बुधवार देर शाम की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के गुड्डू मल चौराहा मालवीय नगर निवासी गोपाल गुप्ता की पुत्री शिवानी और उनकी भांजी अनन्या की अपहरण होने की चर्चा से शहर में हड़कम्प मच गया। दोनों बच्चियां जब घर मे नही मिलीं तो परिजनों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार,सीओ सदर लक्ष्मी कांत गौतम और नगर कोतवाल पहुंच गए। पुलिस पहुंचने के बाद जब घर में ठीक से खोजबीन शुरू हुई तो दोनों बच्चियां आलमारी से बरामद हुईं। दोनों बच्चियों की आयु लगभग सात साल बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां खेलते समय अचानक घर के अलमारी में बंद हो गईं थीं । काफी देर तक जब दोनों बच्चियों को घर वालो ने नहीं देखा, तब खोजबीन करने लगे।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Recent News

Follow Us