चोरों के हौसले बुलंद , लाखों की लगाई चपत

चोरों के हौसले बुलंद , लाखों की लगाई चपत

रूपईडीहा(बहराइच)। कस्बे में स्थित रुपईडीहा गांव थाने से महज़ एक किमी दूर है चोरों ने शनिवार की सुबह एक बजे ब्रम्हदत्त वर्मा के घर मे घुसकर लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ किया। प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस ने शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन गृहस्वामी को दिया है। ब्रह्मदत्त वर्मा पुत्र राम दुलारे

रूपईडीहा(बहराइच)। कस्बे में स्थित रुपईडीहा गांव थाने से महज़ एक किमी दूर है चोरों ने शनिवार की सुबह एक बजे ब्रम्हदत्त वर्मा के घर मे घुसकर लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ किया। प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस ने शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन गृहस्वामी को दिया है। ब्रह्मदत्त वर्मा पुत्र राम दुलारे वर्मा निवासी रूपईडीहा गांव ने बताया कि सुबह लगभग एक बजे घर के पश्चिम की दीवाल फांदकर चोर घर मे घुसे। चोरों ने कमरे मे लगे दरवाजे का ताला तोड़ दिया। कमरे मे घुसकर अटैची, बैग व बाक्श घर के पीछे लगे कटहल के पेड़ के पास ले गये। इन सबको खोलकर चोरों ने सोने, चांदी के जेवर व 80 हजार नकद उठा ले गये।

ब्रहमदत्त की पत्नी चन्द्रकांती ने रोते हुए बताया कि पन्द्राह कीमती साड़ियां, दो टीके, दो मंगलसूत्र, चार पायल, चूटकी, तीन सोने की कील व दो सोने की नथ आदि सामान उठा ले गये। लगभग चार लाख की चोरी हुई है। थाने पर सूचना देते ही एसआई हरीश सिंह ने सदल बल पीड़ित के घर पहुंचक घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होने चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। ब्रहमदत्त व उसके परिवार ने बताया कि रात मे कोई भी पुलिस की गस्त नही होती। कस्बे के चैराहों पर सिर्फ होमगार्ड पिकेट ड्यूटी करते दिखाई देते है। केवल खानापूर्ति दिखाई पड़ती है।

रिपोर्ट :- रईस

Recent News

Follow Us