
पटरी से होकर निकल रहे मगरमच्छ की ट्रेन के कटकर हुई मौत
शिकोहाबाद :- क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद जंक्शन की पटरी पर आकर कटा मगरमच्छ आज दिनांक 13 11 2020 को सुबह करीबन 7:30 पर गांव नीम खेरिया के पास एक मगरमच्छ ट्रेन से कट गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों में और क्षेत्र में रोशनी की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का
शिकोहाबाद :- क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद जंक्शन की पटरी पर आकर कटा मगरमच्छ आज दिनांक 13 11 2020 को सुबह करीबन 7:30 पर गांव नीम खेरिया के पास एक मगरमच्छ ट्रेन से कट गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों में और क्षेत्र में रोशनी की तरह फैल गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का लगा जमघट बड़े पैमाने पर एकत्रित हो गई भीड़ स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ अधिकारी कर्मचारियों को दी गई सूचना सोचने वाली बात यह है रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद जंक्शन के समीप इधर-उधर झाड़ियां हैं।
उसके बावजूद भी यह मगरमच्छ आया तो आया कहां से किसी को भी बना सकता था अपना शिकार हो सकता था बड़ा हादसा क्योंकि जिस जगह पर मगरमच्छ कटा है उस जगह से एक नहीं अनेकों लोगों का आना जाना रहता है स्कूली छात्र-छात्राएं भी निकलती हैं।
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी