
उत्तर प्रदेश : 13 शहरों में पटाखा बिक्री पर लगा बैन , दिवाली पर इन बातों का रखना होगा ध्यान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश का पालन करते हुए लखनऊ समेत 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। जिन जिलों में पटाखों पर बैन किया गया है, वहां के लोग दीपावली के दिन डिजिटल, लेजर आदि तकनीकि का प्रयोग करके दिवाली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश का पालन करते हुए लखनऊ समेत 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। जिन जिलों में पटाखों पर बैन किया गया है, वहां के लोग दीपावली के दिन डिजिटल, लेजर आदि तकनीकि का प्रयोग करके दिवाली मना सकते हैं।
इन 13 शहरों में नहीं होगी आतिशबाजी
दीपावली पर इस बार लखनऊ तथा वाराणसी के अलावा मुजफ्फरनगर, आगरा, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत तथा बुलंदशहर में आतिशबाजी नहीं होगी।
अन्य जिलों में ग्रीन क्रेकर्स को अनुमति
प्रदेश के 75 जिलों में से 13 में आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा जबकि अन्य जिलों में भी सिर्फ ग्रीन क्रेकर्स को अनुमति दी गई है। प्रदेश में पटाखे बैन का आदेश फिलहाल 30 नवंबर तक जारी रहेगा। 30 नवंबर के बाद प्रदूषण के स्तर पर सरकार समारोहों में आगे समीक्षा के बाद फैसला लेगी।
रिपोर्ट :- अतुल त्यागी